January 20, 2025
Screenshot_20250120_225547_Gallery.jpg
Spread the love

काशीपुर। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के आरोपों का खंडन किया है। रामनगर रोड स्थित कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुशर्रफ हुसैन ने वायरल वीडियो में 26 जनवरी के बदला लेने वाली बात का स्पष्टीकरण देते हुए  कहा कि वह 24 जनवरी भी कह सकते थे 25 भी कह सकते थे 27 भी कह सकते थे परंतु उन्होंने 26 जनवरी इसलिए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है और यह दिन भारत के संविधान को अपनाने की याद दिलाता है। इस दिन पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाता है और हम भी नफरत फैलाने वाले अपने विरोधियों से बदला लेंगे और 26 जनवरी को तिरंगा फहराएंगे। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने वायरल वीडियो के एक-एक शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कौमी एकता का गुलदस्ता है। हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई आपस में है भाई भाई का हमेशा नारा बुलंद रहता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मंच से कहा गया था कि विरोधी दल हमसे टकराने की कोशिश करेंगे किसी के टकराव पर हमें कोई विवाद नहीं करना है। साथ ही उन्होंने वायरल वीडियो में उनके द्वारा किसी धर्म या पार्टी का नाम नहीं लिया है बल्कि उस जनसभा में सभी धर्म के लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने 26 जनवरी को बदला लेने की बात की व्याख्या कांग्रेस पार्टी का मेयर बनाकर घर घर जाकर तिरंगा फहराएंगे और नफरत फैलाने वालों को हम मुंह तोड़ ज़बाब देकर बदला लेंगे, के रूप में की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *