November 1, 2024
IMG-20240708-WA0044.jpg
Spread the love

काशीपुर। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम नए कानून के संबंध में काशीपुर, जसपुर, बाजपुर के अधिवक्ताओं हेतु काशीपुर न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा काशीपुर बार भवन में आज सुबह 10 बजे से एक कार्यशाला आयोजित की गयी जो 12 जुलाई तक जारी रहेगी। कार्यशाला में न्यायिक अधिकारीगणों में प्रथम अपर जिला जज रितेश कुमार श्रीवास्तव, परिवार न्यायाधीश श्रीमति मोनिका मित्तल, सिविल जज सीनियर डिवीज़न श्रीमती पायल सिंह एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार द्वारा नये अधिनियमों के बारे में अधिवक्ताओं को जानकारी दी गयी। कार्यशाला का शुभारंभ प्रथम अपर जिला जज रितेश कुमार श्रीवास्तव व बार एसोसिएशन के सचिव निपेंद्र कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा व उपसचिव सूरज कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजलवित कर किया गया। उक्त आयोजन में न्यायाधीशगणों द्वारा नये अधिनियमों के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया तथा आगामी 12 जुलाई तक तीनो नये अधिनियमांे चर्चा की जाएंगी। इस दौरान बार एसोसिएशन काशीपुर अध्यक्ष अवधेश कुमार चौब,े उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेन्द्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु विश्नोई, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित कुमार सौदा, नरेश कुमार पाल, अमित कुमार गुप्ता, अमृतपाल सिंह, अविनाश कुमार, नरदेव सिंह सैनी, आनंद रस्तोगी, विपिन कुमार अग्रवाल, मुस्तफा मलिक, प्रमोद चौहान, वीरेन्द्र चौहान, विपिन अग्रवाल, सोनल सिंघल, अमित रस्तोगी, समर्थ, विक्रम, सुशील चौधरी, कैलाश कुमार, संजय कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, सुन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *