काशीपुर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में हरेला पर्व के सुअवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे (विधायक गदरपुर), निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, सुभाष शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ, दीपक शर्मा जिला अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ, संजय चौधरी वरिष्ठ नेता भाजपा, वासु शर्मा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, संजू जी अध्यक्ष प्रधान संघ, गगन कांबोज वरिष्ठ समाजसेवी, विपिन अरोड़ा मंत्री नगर मंडल भाजपा काशीपुर, विवेक शर्मा, शिवदत्त शर्मा, गुरदास सिंह, उदयराज सिंह खड़कपुर, रामप्रसाद, निर्मल सेतिया आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैज से अलंकृत कर किया गया।विद्यालय के शिक्षक कुमार अमित नारंग, राजू गौतम, गुलाबचंद, अखिलेश कुमार, नितिन चौहान, प्रकाश चंद्र खनौलिया, श्रीमती प्रिया, श्रीमती ममता कोहली, श्रीमती प्रगति शर्मा, श्रीमती श्वेता रानी, बिंदिया तोमर, श्रीमती शिल्पी चतुर्वेदी, श्रीमती शैली कौशिक,श्रीमती रूपाली शर्मा, श्रीमती राखी भारद्वाज, श्रीमती बिंदु चौहान, श्रीमती चारु शर्मा, श्रीमती प्रतिभा, श्रीमती शालिनी आदि समस्त विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। हरेला पर्व के अवसर पर निवर्तमान मेयर उषा चौधरी विद्यालय में छात्राओं की बढ़ रही संख्या को लेकर उत्साहित हुईं और कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है और मुझे खुशी है कि विद्यालय में छात्राओं का अधिक से अधिक प्रवेश हो रहा है और छात्राएं हर जगह अपना नाम बढ़ा रही हैं। उत्तराखंड की मेरिट लिस्ट में भी छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। सभी छात्र-छात्राओं को उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वृक्ष के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य अपने पूर्वजों के नाम पर एक वृक्ष लगाकर उसकी देखरेख करना होना चाहिए, क्योंकि वृक्ष ही जीवन है। समाजसेवी गगन कांबोज ने कहा कि जीवन के प्रतिपल हमें कुछ सिखाते रहते हैं। हमें हर समय कुछ न कुछ सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए। कहा कि समाज और पृथ्वी के संरक्षण के लिए हर नागरिक को वृक्ष लगाने का संकल्प लेना होगा क्योंकि वृक्ष ही जीवन है। उन्होंने कहा कि भोजन के बिना हम एक-दो दिन रह सकते हैं लेकिन ऑक्सीजन के बिना हम एक मिनट भी जीवित नहीं रह सकते, और ऑक्सीजन, शुद्ध वायु हमें पेड़ों से ही मिलती है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा और इसका संरक्षण करना चाहिए। जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा का बीड़ा हर नागरिक को उठाना होगा और समाज को भी जागृत करना होगा और उससे पहले हमें खुद संकल्प लेना होगा वृक्षों को बचाने का और वृक्ष को रोपित कर उसे संरक्षण देना क्योंकि वृक्ष बाद में निरंतर बढ़ता रहेगा और हमें भी अपनी संरक्षण में शुद्ध वायु, हवा, पानी, फल यह सब प्रदान करता है। विधायक अरविंद पांडे ने हरेला पर्व के अवसर पर कहा कि यह देश हमारा है। यह जीवन भी हमारा है। देश और जीवन को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है क्योंकि आज मानव प्रगति तो कर रहा है साथ ही साथ फैक्ट्री व महल बनाने के लिए जंगल को भी उजाड़ता जा रहा है इसीलिए हर मनुष्य को संकल्प लेना चाहिए कि जब भी उनके माता-पिता की शादी की सालगिरह हो या जन्मदिवस हो तो ऐसे शुभ अवसर पर एक संकल्प के साथ एक पौधा अवश्य रोपित करना चाहिए। जैसे ही वह पौधा बड़ा होता रहेगा। फलता-फूलता रहेगा तो आपको आपके माता-पिता की शादी की सालगिरह की याद दिलाता रहेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतनी व्यस्तता होने के बाद भी उन्होंने हरेला पर्व के अवसर पर विद्यार्थियों को वृक्षारोपण पर जागरूक करने का संकल्प दिलाने हेतु अपना समय दिया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011