काशीपुर। चिकित्सा शिक्षा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर काशीपुर में अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना पंजीकरण के चल रही चार पैथ लैबों पर 25- 25 हजार रुपये का जुर्माना डाला गया। साथ ही भविष्य में पैथलेब का संचालन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, सरकारी अस्पताल के कनिष्ठ सहायक अभिषेक सिसोदिया व शुभम कुमार ने सरकारी अस्पताल के पास थाइरो केयर सेंटर, चीमा चौराहे के निकट द नोबल डायग्नोस्टिक, डॉ. लाल पैथ, अपोलो डायग्नोस्टिक पर छापा मारकर दस्तावेज चेक किए। इस दौरान चारों लैबों का पंजीकरण होना नही पाया गया। टीम ने चारों लैब पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाते हुए उन्हें बंद करा दिया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011