December 25, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर की तरफ से कृषि उत्पादों का प्रकरण एवं मूल्यवर्धन पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास गांवों के सैकड़ों किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जहां पर उपस्थित कृषि अधिकारियों ने मछली, मुगी व गाय पालन एवं सह-फसली खेती करके आय बढ़ाने की प्रेरणा दी। गोविदं बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंत नगर के प्रसार शिक्षा निदेशक डा. जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सपना है कि हर एक किसान की आप दोगुनी हो। इसके लिए गोष्टी के माध्यम से किसानों को आय बढ़ाने के लिए तौर तरीके बताये जा रहे हैं। जिससे किसान अपनी आय बढ़ा कर सरकार का सपना पूरा कर सकें। इम दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा किसानों को मुर्गी, बकरी व गाय पालन की जानकारी दी गई। साथ ही धान की रोपाई व गन्ने की खेती में सह फसली खेती करने की वैज्ञानिक विधि बताई गई। कार्यशाला में उपस्थित प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति काशीपुर के अध्यक्ष बलकार सिंह ने उत्तम खेती करने की किसान भाईयों को सलाह दी। इस अवसर पर पंत नगर विवि गृह विज्ञान की प्राध्यापक डा. अनुराधा, सहायक प्राध्यापक डा. स्नेहा दोहरे, डा. अनिल कुमार, डा. विनोद कुमार गौड़, डा. वैभव बमौरिया, एफपीओ अध्यक्ष बालकार सिंह, डा. सिद्धार्थ कश्यप, प्रतिभा सिंह, डा. अनिल चंद्रा, मनीष, डा. अजय प्रभाकर एवं किसान चरनजीत सिंह, चंदरजीत सिंह, विजय सिंह, कंवर पाल सिंह, पलविंदर सिंह, हरी सिंह, रवि कुमार, विजेंद्र सिंह, पूनम मंझारिया और पूरन सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *