December 25, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। गूगल मैप पर रिव्यू देखकर 150-150 रुपए कमाने के लालच में एक युवती ने 9 लाख 96 हजार रुपए गंवा दिए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रतापपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 जनवरी 2024 को उसके व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसमें उन्होंने उसे एक टेलीग्राम चैनल के लिए रेफर किया उसे बताया गया कि उन्हें गूगल मैप पर रिव्यू करने की आवश्यकता और तक प्रति रिव्यू उसे 150 रुपए मिलेंगे पहले उन्होंने उसे रिव्यूज के बदले भुगतान किया इसलिए उसने सोचा की वे वास्तविक है। फिर उन्होंने उसे 1600 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा जिसके लिए उसे 2400 रुपये वापस मिले। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने उन पर भरोसा किया फिर उन्होंने उसे अपनी निवेश राशि का 1.5 गुना प्राप्त करने के लिए अधिक भुगतान जमा करने के लिए कहा। धीरे-धीरे उन्होंने उससे कई बार भुगतान करने के लिए कहा। इसके लिए उसने 9 लाख 96 हजार रुपये का भुगतान किया। उन्होंने उसे वादा किया कि उसे लगभग 14 लाख रिटर्न मिलेंगे लेकिन आखिरी चरण में उन्होंने अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया, तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *