काशीपुर। युवक द्वारा तमंचे के बल पर दो युवतियों को मोटरसाइकिल पर ले जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व फुटेज पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा दोनों युवतियां को बरामद कर पूछताछ की गई तो एक युवती ने बताया कि वह कोटद्वार की रहने वाली है। अपने घर वालों से नाराज होकर वह अपनी मौसी के घर काशीपुर आ गई थी। कल अपनी सहेली के साथ बाजार में घूम रही थी तो विकास पाल पुत्र प्रदीप पाल निवासी टीचर्स कॉलोनी काशीपुर ने उसे देख लिया। उसने मुझे अपने घर कोटद्वार जाने को कहा। मैंने मना किया तो विकास ने कहा, अगर तू घर नहीं जाएगी तो मैं खुद को गोली मारूंगा। फिर उसने मुझे मोटरसाइकिल पर बैठाया और मुझे मेरी मौसी के घर तथा मेरी सहेली को उसके घर छोड़ दिया। बताया कि, मेरी विकास के साथ 5-6 महीने पहले सगाई हुई है। पुलिस के मुताबिक विकास से एक अदद तमंचा 312 बोर बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह,
वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश शर्मा, उप निरीक्षक विपुल जोशी चौकी प्रभारी कटोराताल, उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बांसफोड़ान, कांस्टेबल प्रेम सिंह, दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह व गिरीश थे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011