November 1, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। एक व्यक्ति ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर उसके खेत से मिट्टी निकालने व विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। अशोक नगर जेल के पीछे मुरादाबाद निवासी संजीव कुमार पुत्र स्व. निर्मल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी वर्ग-4 की श्रेणी में दर्ज भूमि ग्राम नूरपुर तहसील बाजपुर के खाता – संख्या-158 के खसरा संख्या 93 पर काबिज काश्त चला आ रहा है। आरोप लगाया कि उसकी गैर मौजूदगी में सतीश कुमार पुत्र आनन्द सिंह निवासी मौहल्ला आर्य नगर सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर उसके खेत में अपने खेत में अपने साथियों के साथ घुस आया और जबरदस्ती जेसीबी व डंपर की मदद से बड़े क्षेत्रफल से खुदाई कर मिट्टी निकालकर ले गये। जब वह अपने खेत पर इस अवैध खनन को रूकवाने के लिए 25 दिसंबर 2023 को पहुंचा तो सतीश सैनी अपने 10-15 साथियों के साथ खेत पर हथियार लिए खड़ा था। जब उसने अवैध खनन का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा तमंचे की नाल मेरे मुंह मे डालकर जान से मारने की धमकी दी तथा उसका मोबाईल छीन कर खेत से बाहर निकालने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उसके ऊपर डंपर चढाने का प्रयास किया। इस दौरान उसने वहां से भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। उसने इसकी सूचना कुण्डेश्वरी चौकी व उपजिलाधिकारी दी तो पुलिस द्वारा दोनो पक्षो पर 107, 116 की कार्यवाही की गयी। आरोप लगाया कि बीती 20 जून को
प्रशासनिक संयुक्त टीम ने उसकी जमीन पर पहुंचकर अवैध खनन को रूकवाया तथा व सतीश सैनी पर लगभग दस लाख रूपये की पेनालिटी की कार्यवाही प्रेषित की गयी। आरोप लगाया कि 21 जून को सतीश सैनी व उसके साथी नीरज सैनी पुत्र नामालूम व मनोज सैनी उर्फ जौनी पुत्र ओम प्रकाश व 5-6 अज्ञात लोगों न उसके साथ मार पीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए बोले की तुझे जो प्रशासनिक कार्यवाही करनी है कर ले प्रशासन हमारा कुछ नही कर सकता है। उसने आरोपियों से मान व माल की हानि करने की संभावना जताई है। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *