काशीपुर ब्लूमिंग स्कॉलर्स एकडेमी पशुपति विहार जसपुर खुर्द में उत्तराखंड का लोक पर्व हरियाली, खुशहाली और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक हरेला बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी० एस० पी० काशीपुर श्रीमती अनुषा बडोला ने तथा विद्यालय प्रबंधक श्री जीतेन्द्र दत्त देवलाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा० के० एस० रावत भूमि संरक्षण अधिकारी काशीपुर राजकीय पॉलिटेक्निक पंतनगर के प्रधानाचार्य श्री विवेक गौतम, जसपुर खुर्द के पूर्व ग्राम सभा प्रधान श्री आनंद कुमार तथा बृजेश कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनुषा बडोला ने बच्चों को हरेले का महत्त्व बताते हुए उन्हें अपनी पढाई तथा अपने जीवन के प्रति सजग रहने को प्रेरित किया, साथ ही कहा किआज के परिवेश में सभी बच्चे अपनी छत पर कम से कम दस – दस गमले लगाए तथा उनकी देखभाल करें। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रवि बाला जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधक श्री जीतेन्द्र दत्त देवलाल जी ने भी हरेला की महत्ता बताते हुए कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा ही महत्त्व है। यह मानव जीवन के अभिन्न अंग है। आज की बढ़ती जनसंख्या के कारण कंक्रीट के जंगल बढ़ रहे है। पेड़ कट रहे हैं और प्रदूषण बढ़ रहा है। इन सब परेशानियों से बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है प्रत्येक परिवार पेड़-पौधे लगाए तथा उनकी देखभाल कर पालन पोषण कर उन्हें बड़े बनाये। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका श्रीमती हेमा रावत तथा श्रीमती रश्मि मैंदोलिया रही। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती छवि त्यागी तथा स्नेहा नेगी ने किया। अंत में सभी अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया तथा विद्यालय परिवार ने इन्हे संजोने का संकल्प लिया इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री पी० डी० देवलाल (पू० शिक्षा अधिकारी) श्रीमती शांति देवलाल जी, श्री दिनेश बसकती, श्रीमती ईभा नेगी, श्री कमलेश पांडेय, श्री अजय गॉड, श्री प्रियांशु सिंह, श्रीमती मीना लखेड़ा, सोनाली त्रिपाठ, सतेश्वरी मैंदोलिया, रमा पंत, मीना बिष्ट, भावना घिल्डियाल, रेखा मेहरा आदि उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय प्रबंधक के द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा हरेला के अवसर पर पारम्परिक परिधान से परिपूर्ण होकर सभी अतिथियों का माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख टीका लगाकर स्वागत किया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011