काशीपुर।हरित केमिकल उत्पादन में अग्रणी “इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड” (आईजीएल) काशीपुर हमेशा से अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां को निभाने के लिए अग्रसर रहा है इसी क्रम को जारी रखते हुए उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर आईजीएल द्वारा फलदार, छायादार एवं औषधीय गुणों से युक्त विभिन्न प्रजातियों के 111 पौधे रोपित किए गए तथा पौधों की सुरक्षा हेतु 40 आयरन ट्रिगार्ड भी दिए गए तथा सभी लोगों से अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया। गौरतलब है हरेला के अवसर पर “काशीपुर डेवलपमेंट फोरम” (केडीएफ) द्वारा पौधरोपण एवं गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन द्रोणा सागर में किया गया, इस अवसर पर आयुक्त काशीपुर नगर निगम विवेक राय, उपजिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह, हेड एचआर आईजीएल राजेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक प्रशासन विक्रांत चौधरी, प्रबंधक लाइजिनिंग आरसी उपाध्याय, सचिन गुप्ता तथा केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई सहित सैकड़ो पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011