काशीपुर। सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन उनकी योग्यता एवं आशा के अनुरूप रहा तथा विद्यार्थियों ने अपने प्राप्त अंकों के प्रतिशत में और भी अधिक सुधार किया है
जिससे परीक्षा परिणाम अपनी उत्कृष्टा को प्राप्त कर पाया है कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रंगनाथ सिंह ने बताया कि बीबीए एलएलबी 6th सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर आकांक्षा रावत सुपुत्री श्री जितेंद्र सिंह रावत 83.89% द्वितीय स्थान पर राज रुहेला पुत्र श्री संजय रुहेला 81.80% तथा तृतीय स्थान पर आकांक्षा सुपुत्री श्री मोहन चंद्र ने 80.18% अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज व परिवार का मान बढ़ाया है जो सराहनीय है।
कॉलेज के प्राचार्य ने यह भी बताया कि बीबीए एलएलबी 8th सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने आशातीत प्रदर्शन करते हुए पुनः अपने को स्थापित किया है।
तथा अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा के एक माध्यम के रूप में पहचान बनाते हुए प्रथम स्थान पर सुमायला परवीन सुपुत्री मोहम्मद सईद 71.60% द्वितीय स्थान पर तुबा जाहिद सुपुत्री जाहिद हुसैन 70% तथा तृतीय स्थान पर प्रभा मनराल सुपुत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज की गौरवमयी गरिमा को स्थापित किया है
उक्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य को देखते हुए संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य हैं
डाक्टर नीरज आत्रेय निदेशक प्रशासन (विधि), निदेशक एकेडमिक, प्राचार्य यूजी तथा समस्त फैकल्टी एवम स्टाफ सहित छात्र छात्राओं के परिजनों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं प्रेषित की है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011