December 25, 2024
IMG-20240718-WA0033.jpg
Spread the love

काशीपुर श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, में आई० सी० ए० काशीपुर के सहयोग से जॉब फेयर ( रोजगार मेले ) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ओपन जॉब फेयर की तर्ज पर किया गया जिसमे संस्थान के छात्र- छात्राओं के अलावा विभिन्न संस्थानों के छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कैंपस ड्राइव का मुख्य उद्देश्य देश की प्रतिष्ठित कंपनियों को काशीपुर में आमंत्रित कर काशीपुर के योग्य छात्र -छात्राओं की प्रतिभा से रूबरू करवाना था। जॉब फेयर में Paytm, Tech-Mahindra, Airtel, HIKEEDU, ERD, ESAF, Frankfinn, Om Logistics Limited, SBI-Card, SATYA आदि देश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने छात्र -छात्राओं का साक्षात्कार किया। चयनित छात्र -छात्राओं को देश की इन प्रितिष्ठित संस्थानों में सेवा का अवसर प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में अरिंदम चटर्जी (नेशनल हेड ICA) , अनंदिता शाह (नार्थ प्लेसमेंट हेड ICA) तथा सपना अरोरा (हेड ICA काशीपुर) आदि उपस्थित थे ।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, समस्त विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगणों ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *