काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित प्रकाश पाइप्स लिमिटेड में मंगलवार को केवीआर हॉस्पिटल के सहयोग से कंपनी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के तमाम लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। केवीआर हॉस्पिटल की टेक्नीशियन ईएनटी खुशनुमा ने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर, एंटी एंडोस्कोपी, बीएमडी यानि हड्डियों में कैल्शियम की जांच की गई। आई चेकअप भी किया गया। तमाम लोगों ने शिविर का लाभ लिया। ईएनटी यानि नाक, कान, गला से संबंधित दिक्कत के चलते कुछ लोगों को केवीआर हॉस्पिटल रैफर किया गया। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि कंपनी समय-समय पर इस तरह के आयोजन कर्मचारी हित में करती रहती है। वहीं, डीजीएम एचआर संजय शुक्ला ने कहा कि मौजूदा वक्त में भीषण गर्मी के चलते सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। इस दौरान दान सिंह बिष्ट, आरसी पंत, राजेन्द्र मालिक, नरेंद्र पांडेय, लाल प्रभाकर सिंह, विपिन शर्मा, बीपी यादव, धनराज पुरोहित, विशम्भर रॉय, राजीव गोस्वामी, अखिलेश पांडेय, बलजीत पोरवाल, शिवम आदि थे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011