काशीपुर। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने केन्द्रीय आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो बजट प्रस्तुत किया है वह दिशाहीन, प्रतिगामी, विकास विरोधी, मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाला तथा देश की आर्थिक वृद्धि पर चोट पहुंचाने वाला बजट है। केन्द्रीय बजट में केवल बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए ही सरकारी खजाना खोला गया है अन्य राज्यों की घोर उपेक्षा की गई है। मीडिया को जारी बयान में कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने कहा कि अपने चहेते उद्योग पतियों को लाभ पहुंचाने वाले बजट में वित्तीय प्रबन्धन का नितांत अभाव है। महंगाई से जनता के सिर का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। बजट में महंगाई कम करने की बात कहीं नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि ये बजट युवाओं के साथ-साथ किसानों मजदूर व महिला वर्ग को भी निराश कर गया है।
पहाड़ी राज्यों विशेष कर उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार हेतु हो रहे पलायन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड या युवाओं के लिए उच्च शिक्षा में लोन उपलब्ध कराने की घोषणा बड़ी-बड़ी कंपनियों व शिक्षा माफियाओं को लाभ पहुंचाने की योजना है। इससे युवा व किसान वर्ग कर्ज के बोझ में दब जायेंगे। मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा की चिंता इस बजट में कतई भी नहीं है। आर्थिक सर्वे में सरकार ने माना है कि प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ रोजगार सृजित करने आवश्यक हैं लेकिन आम बजट में युवाओं के रोजगार की कोई चिंता नहीं की गई। किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोई चर्चा नहीं है। कुल मिलाकर यह बजट धनाढ्य वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला और मोदी सरकार का सिंहासन बचाये रखने वाला बजट साबित हो रहा है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011