December 24, 2024
Screenshot_20240621_134554_Gmail.jpg
Spread the love

काशीपुर श्रीराम इंस्टीट्यूट के बहुउद्देशीय सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया तथा साथ ही साथ संस्थान के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार जी का जन्मदिन भी हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के निदेशक डा० योगराज सिहं ने योगाचार्यों को पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिह्न भेंट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम के तहत योगाचार्य श्री जय प्रकाश शर्मा जी, श्री बृजपाल सिंह तथा श्रीमती अनुपमा शर्मा ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराते हुए उसके लाभों से अवगत कराया तथा मानसिक स्वास्थ्य एवं उन्नति के लिए ध्यान प्रयोग कराया।संस्थान के अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस काल में सम्पूर्ण जगत चिंता, अवसाद एवं कई तरह के बीमारियों से घिरा हुआ है इन सबको दूर करने में योग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, योग केवल शारीरिक आसन मात्र नहीं है वरन मानसिक सन्तुलन को भी कायम रखता है।संस्थान के निदेशक डा० योगराज सिहं ने कहा कि योग का अर्थ है जोडना अर्थात योग व्यक्ति को स्वयं से एवं अन्य व्यक्तियों से जोड़ता है जिससे व्यक्ति आपस में प्रेम, करूणा, सहानुभूति, परोपकार एवं सेवाभाव सिखाता है। योग मनुष्य को हमेशा निरोग रखता है।संस्थान के प्राचार्य डा० एस० एस० कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग आज विश्व में परचम लहरा रहा है आज संसार के अधिकांश लोग स्वास्थ्य के लिए योग की शरण में आ रहे हैं और हमारे लिए यह गौरव की बात है कि योग का जन्म भारत में हुआ हमें भी योग से लाभ लेना चाहिए। कार्क्रम के दौरान संस्थान के समस्त शिक्षक अन्य कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों ने योगासनों एवं ध्यान से आनन्द और स्वास्थ्य लाभ का अनुभव प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *