काशीपुर। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल का नाम लेकर साइबर ठगों ने ईंट व्यवसायी से चार हजार रुपये की रकम ठग ली। थाना आईटीआई निवासी आबिद हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह ईंट का कारोबार करते हैं। गुरुवार शाम को उन्हें फोन पर काशीपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पांच हजार ईंटें भेजने को कहा गया। रेट तय होने के बाद शुक्रवार सुबह ईंट भेजने की बात तय हुई। ईंट व्यापारी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट भरवाकर स्कूल भेज दीं। स्कूल के गेट पर पहुंचने पर आर्डर देने वाले नंबर पर कॉल किया गया तो उसने गेट पास बनाने का बहाने बनाते हुए एक क्यूआर कोड भेजा और उस पर एक रुपया डालने को कहा। बाद में उसने कॉल कर कहा कि एक रुपये के ट्रांजेक्शन में कुछ दिक्कत है। आप कुछ रुपये भेज दीजिए। यह रकम न बिल में समायोजित हो जाएगी। इस पर ईंट व्यापारी ने चार हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद साइबर ठगों का फोन बंद आने लगा। तब पीड़ित को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस से मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011