December 24, 2024
Screenshot_20240728_161031_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। मानपुर रोड स्थित स्टार किड्स जूनियर हाई स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत स्कूल प्रांगण में अध्यक्ष राम मेहरोत्रा, स्कूल प्रबंधक राजीव गंगवार, प्रधानाचार्य स्मारिका गंगवार तथा स्कूल के समस्त स्टाफ ने पौधारोपण किया। इस मौके पर राम मेहरोत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान आरंभ किया है। इसके अंतर्गत देशभर में वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने वृक्षारोपण के लाभ बताते हुए आमजन से भी वृक्षारोपण करने का आहवान किया। वहीं, स्कूल प्रबंधक राजीव गंगवार ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण किया जाना आज समय की मांग है। हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने को तत्पर रहना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्य स्मारिका गंगवार ने अभिभावकों से अपेक्षा की कि वे अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देंगे कि वे प्रकृति से प्रेम भाव रखते हुए समय-समय पर पौधारोपण करें तथा अन्य को भी इस हेतु प्रेरित करते रहें।‌ इस मौके पर पीसीयू चेयरमेन राम मेहरोत्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोड़ा, नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, महामंत्री नगर मंडल विपिन अरोड़ा, निवर्तमान पार्षद रवि प्रजापति, कमल प्रजापति, संजीव प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार शिक्षिका पारुल अरोरा, निकिता बिष्ट, प्रिया मल्होत्रा, उमा रानी, प्रिया कुशवाहा, अंजू, अनिता नेगी, रेखा, हरविंदर कौर, Uma Rani,Priya कृतिका, शीला व सचिन आदि समेत स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *