जसपुर श्री सांई शिक्षण संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक श्री राजकुमार सिंह चौहान ने योग के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। संस्थान की प्राचार्या डॉ० ममता सिंह द्वारा सभी प्रवक्ताओं, छात्र-छात्राओं तथा राष्ट्रीय स्वंयसेवियों को योग की विभिन्न मुद्राओं की शारीरिक, आध्यात्मिक तथा मानसिक महत्ता की जानकारी दी व योग अभ्यास कराया। इस वर्ष योग दिवस 2024 की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों व समाज में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जो वर्तमान में अत्यंत महत्त्वपूर्ण है मनुष्य के सम्पर्ण विकास में योग की भूमिका को आज पूरा विश्व मानता है। इस अवसर पर कौशल कुमार, अतुल शर्मा, मुबीन अहमद, आशी वर्मा, मौहम्मद सलमान, आरजू, पंकज कश्यप, प्रशांत वशिष्ठ, सरिता, अलविशा, मानसी, शिखा, नदीम अकरम, साक्षी गहलौत आदि मौजूद रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011