December 23, 2024
IMG-20240731-WA0020.jpg
Spread the love

काशीपुर मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में आज विज्ञान व कला की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त श्री विवेक राय और कला प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं विधायक श्री अरविंद पांडे पूर्व शिक्षा मंत्री एवं मुख्य अतिथि उत्तराखंड एथलैटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अंतरराष्ट्रीय एथलीट श्री विजेंद्र चौधरी जी के कर कमलों के द्वारा किया गया। नगर निगम आयुक्त श्री विवेक राय जी ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय ने श्री विवेक राय जी को स्मृति चिन्ह एवं छात्र रिद्धित अग्रवाल द्वारा बनाया गया उनका ही चित्र स्मृति के रूप में दिया गया। जिसे देखकर उन्होंने छात्र का उत्साह वर्धन किया और आशीर्वाद देते हुए कहा कि “भविष्य में आप एक अच्छे कलाकार बनेंगे।’’ इसी के साथ उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में भी छात्राओं के प्रयास की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह अभूतपूर्व प्रयास सराहनीय है।
विधायक श्री अरविंद पांडे पूर्व शिक्षा मंत्री जी ने विद्यालय के द्वारा छात्रों की प्रतिभा को उभारने के लिए किए गए इस प्रयास की बहुत सराहना की और भविष्य में भी ऐसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी और साथ ही कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गौरव गर्ग बच्चों के विकास के लिए बच्चों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजेंद्र चौधरी जी ने भी छात्रों के द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी को नालंदा विश्वविद्यालय के प्रदर्शनी से भी तुलना करते हुए कहा कि “मैं आज इसे आधुनिक नालंदा कहूँ तो अतिशयोक्ति नहीं होगी हर क्षेत्र में यह स्कूल प्रथम रहता है।


मैं विद्यालय परिवार शिक्षक गणों व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”
KVR हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर कुशाल अग्रवाल ने साइंस प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा दिए गए उत्तर से प्रसन्न होकर कहा कि “यह अद्भुत है कि इतने छोटे बच्चे सभी प्रकार के अलग – अलग प्रश्नों का जवाब इतने साहस से दे पा रहे हैं और साथ ही कहा कि इस आर्ट गैलरी में लगी सारी पेंटिंग्स ने मुझे काफी प्रभावित किया है और मेरा मन कर रहा है, कि मैं सभी खरीद लूं।”
प्रदर्शनी के प्रथम दिवस में नगर निगम की पूर्व, महापौर श्रीमती उषा चौधरी जी भी उपस्थित रहीं,उन्होंने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि “आज बच्चों की आर्ट गैलरी देखने के बाद यह आभास हुआ कि बच्चों के अंदर क्षमता है। उन्हें किस तरह सामने लाया जा सकता है। किस तरह बच्चों को प्रोत्साहित किया जा सकता है। इसके लिए समस्त स्टाफ एवं विशेष रूप से बच्चे और विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती शिल्पी गर्ग को बधाई एवं शुभकामनाएं देती
हूँ।”


विद्यालय की प्रदर्शनी में चंद्रावती विश्वविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉ दीपिका गुड़िया जी भी उपस्थित रहीं। जिन्होंने छोटे बच्चों के द्वारा किए गए पेंटिंग्स एवं विज्ञान के मॉडल की भूरी – भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि “कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा अति उत्तम कार्य किया गया है।”


विद्यालय में प्रदर्शनी को देखने एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाने लगभग 400 से भी अधिक अभिभावक आये। जिन्होंने इस प्रदर्शनी की बहुत प्रशंसा की उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स को खरीदा। प्रदर्शनी के प्रथम दिन ही लगभग 100 पेंटिंग्स बिक गईं। वहीं बच्चों की पेंटिंग्स खरीदे जाने पर बच्चें बहुत उत्साहित थे, क्योंकि यह उनके जीवन की प्रथम अर्निंग थी। विद्यालय में आए सभी अतिथियों के लिए जल- पान की भी व्यवस्था की गई थी। विद्यालय द्वारा छात्रों के लिए JIO EMBIBE AI का भी प्रयोग किया जा रहा है।


जिसका प्रदर्शन विद्यालय ने प्रदर्शनी में आये अतिथियों के समक्ष किया। जिसमें हम AI का प्रयोग करके कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते हैं। पूरे उत्तराखण्ड के कुछ ही विद्यालयों में से एक हमारा भी विद्यालय है, जिसमें कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों को AI से पढ़ाया जाता है। सभी अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा इस ऐप के प्रयोग को सराहा गया। इस कला और विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर सभी अभिभावक तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रफुल्लित हुए। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय और सराहनीय हैं। प्रदर्शनी के प्रथम दिवस में अराफात सिद्दीकी, श्रीमती इंद्रजीत कौर, श्री जितेंद्र देवलाल जी, श्री हरीश जोशी जी, श्री संदीप चतुर्वेदी जी, श्री अमित शर्मा जी, श्री वासू शर्मा जी, श्री आसिफ राजा एवं सिमरनजीत कौर आदि उपस्थित रहें।


विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गौरव गर्ग ने बताया कि यह प्रदर्शनी कल एक अगस्त को भी लगी रहेगी। अतः काशीपुर के सभी सम्मानित नगरवासियो को इस अद्भुत प्रदर्शनी और छोटे बच्चों द्वारा किए गए प्रयासों को देखने और सरहाने के लिए आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *