December 24, 2024
IMG-20240802-WA0026
Spread the love

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का तीसरा दि

काशीपुर के मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी के तीसरे दिन के अतिथि श्री डी.के साहू बी. ई. ओ. काशीपुर, श्री सुरेश सिंह क्लस्टर रिसोर्स सेंटर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आशीष गुप्ता, श्री वी. डी.कंडवाल, काशीपुर बार काउंसिल के अध्यक्ष श्री अवधेश चौबे जी, डॉक्टर संजीव गुप्ता, डॉ रंजन शर्मा आदि सम्मानित जन उपस्थित रहें।


इस अवसर पर श्री डी.के. साहू जी ने विद्यार्थियों के इस प्रयास को सफलता का सोपान बताते हुए कहा, “विज्ञान एवं तकनीक के आधुनिक युग में इस प्रकार का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा।”


कला के क्षेत्र में भी छात्र – छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया। जिसमें मंडाला आर्ट, लिपन आर्ट, एब्स्ट्रेक्ट आर्ट, पेंसिल स्केच, वाटर कलर सीनरी, एक्रेलिक पोर्ट्रेट, मॉडर्न आर्ट, मोजैक आर्ट आदि पेंटिंग्स शामिल थीं।


आर्ट गैलरी में भी छात्र – छात्राओं ने सभी पेंटिंग्स में छिपे हुए संदेशों को सभी आंगतुको को समझाया। इस प्रदर्शनी के लिए कक्षा चार से कक्षा 8 तक के विद्यार्थी पिछले दो महीने से मेहनत कर रहे थे।


श्री वी. डी कंडवाल जी ने छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा “छात्रों ने बहुत ही अच्छा एवं प्रशंसनीय कार्य किया है। बच्चों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।”

श्री आशीष गुप्ता जी ने भी बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी के विषय में बताते हुए कहा कि मुझे इस प्रदर्शनी में आकर बहुत अच्छा लगा बच्चों द्वारा मॉडल और पेंटिंग्स को समझाना एक उत्कृष्ट अनुभव रहा।


प्रदर्शनी को देखने काशीपुर के लगभग 15 स्कूल पधारे। जिनमे मुख्यतः स्कूल यह हैं – शैंफफोर्ड स्कूल, ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी, ब्लूमिंग किड्स एकेडमी, गुरु नानक मॉडल स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, जागृति पब्लिक स्कूल, नैनी कान्वेंट स्कूल, कृष्णा पब्लिक कॉलेजिएट। विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 350 बच्चों ने प्रदर्शनी को देखकर कहा कि हमें बहुत कुछ सीखने का प्रोत्साहन मिला और जीवन में आगे बढ़ने तथा कार्य करने का उत्साह बढ़ा।


सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। बच्चों का अनुशासन देखकर सभी प्रधानाचार्यो एवं अध्यापक गणों ने बच्चों की प्रशंसा की।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं का यह अद्भुत अनुभव बहुत ही रोमांचक रहा। विद्यार्थी अपनी पेंटिंग्स बिकने पर बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए। उनके मन में और अच्छा कार्य करने का उत्साह जागृत हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गौरव गर्ग जी ने विद्यालय के पूरे परिवार को एकत्रित करके कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समाप्त होने पर बधाई दी साथ ही बताया कि विद्यालय में लगभग 200 से अधिक पेंटिंग्स बिकी तथा सभी आगंतुको ने बच्चों द्वारा किए गए प्रयासों कों सराहा साथ ही यह घोषणा की कि बिकी पेंटिंग्स के आधी धनराशि बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में 15 अगस्त को दी जाएगी बच्चों में कला का यह कौशल और अधिक विकसित हो सके और साथ ही विद्यालय बच्चों की इस प्रतिभा को और निखारने के लिए इस तरह की आर्ट गैलरी विद्यालय तक ही सीमित न रखकर इसे और आगे बढ़ाएगा तथा सभी बच्चों की उत्साह बर्धन करते हुए कहा कि आप सभी ने बहुत सराहनीय कार्य किया है।
इस कार्यक्रम में श्री राधे श्याम तिवारी, श्री सुशील शर्मा, श्री जितेंद्र दत्त देवलाल, श्री पी सी तिवारी, श्री मती इंद्रजीत कौर, श्री मती अमन कौर, सिमरन कौर, श्री यासीन, श्री फैय्याज अहमद, श्रीमती शुभांगी तिवारी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *