आईजीएल काशीपुर में गैस सिलेंडर स्टोरेज में आपात स्थिति से निपटने का हुआ अभ्या
काशीपुर इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड परिसर के अतिसंवेदनशील गैस सिलेंडर स्टोरेज एरिया में आपातकालीन प्लान का अभ्यास किया गया। इस दौरान आपातकालीन साइरन बजने के साथ ही फॉयर वाहन ने कार्य शुरु किया। इसके साथ ही दुर्घटना में नियत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अति संवेदनशील गैस सिलेडरों के स्टोरेज क्षेत्र में भूकम्प से प्रभावित गैस सिलेंडर के गिरने से आग एवं गैस रिसाव का अभ्यास रात्रि करीब 11.00 बजे किया गया। इसके लिए जैसे ही साइरन बजा, फॉयर सर्विस के वाहन त्वरित कार्यवाही की। इसके साथ ही कारखाने में जगह-जगह आपात सेवाकर्मी अलर्ट हो गयें। खास तौर पर गैस व आपात स्थिति से बचाव के लिए मास्क व गैस प्रतिरोधी सूट का प्रयोग किया गया। करीब 30 मिनट के अभ्यास में कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस अभ्यास में इंडिया ग्लॉइकॉल्स लि० की अग्नि एंव सुरक्षा विभाग एव क्लेरियंट आईजीएल स्पेशलिटी केमिकल्स प्राईवेट लिमिटेड की सुरक्षा टीम के उचित समन्वय से आपातकालीन स्थिति को समय पर उचित अग्नि एंव सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग से लीकेज को नियंत्रित किया गया।
आपातकालीन अभ्यास में आई.जी.एल की तरफ से मुख्य निंयत्रक आलोक सिंघल, दुर्घटना निंयत्रक डॉ० आर. के. शर्मा की देखरेख में आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया। अभ्यास के दौरान अग्नि सुरक्षा विभाग से सांरग खाती अमन दीक्षित, मनीष सिरोन, सौरभ देशवाल, मनीष चौधरी इंजिनियरिंग हैड मानव शर्मा, मैकेनिकल हैड राकेश गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक एडमिन विकांत चौधरी, स्टोर हैड मनीष चौहान, प्रबंधक सुरक्षा चन्दन सिंह एंव क्लेरियंट आईजीएल (ज्यांइट वेन्चर) कंपनी से साईट हैड एस मंजूनाथ एंव सेफटी से विपुल बेलवाल, अमन वर्मा एवं काशीपुर सिटी फॉयर सर्विस का एक दस्ता आदि मौजूद थे। आपातकालीन अभ्यास में काशीपुर सिटी फॉयर सर्विस ने भी भाग लिया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011