भारत छोड़ो आन्दोलन की 82वी जयंती पर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, में कार्यक्रम आयोजित किए गए,
रामनगर भारत छोड़ो आन्दोलन की 82वी जयंती पर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, “रचनात्मक शिक्षक मण्डल” के संयोजक नवेन्दु मठपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है” की प्रस्तुति दी, इसके पश्चात विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से 1942 के भारत छोडो आन्दोलन” को दर्शया । तत्पश्चात छात्र छात्राओं के सहयोग से सामूहिक गायन एवम नृत्य भी पेश किया गया, जिसकी दर्शकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की, मुख्य अतिथि नवेन्दु मठपाल ने अपने सम्बोधन से पहले 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का अमर गीत प्रस्तुत किया, जिससे पूरा माहोल क्रान्तिमय हो गया, नवेन्दु मठपान जी ने बच्चों को भी उस गीत में अपने साथ स्वरबद्ध किया। इसके पश्चात भारत छोड़ो आन्दोलन की नायिका “झलकारी बाई” एवं “भारत छोडो आन्दोलन के संबंध में विद्यार्थियों को एक वृत्त चित्र (Documentary) भी दिखाई, जिससे बच्चों को उनके इतिहास के बारे में जानने का अवसर मिला, कार्यक्रम के अन्त में बच्चों ने मुख्य अतिथि का साक्षात्कार लिया, इस पूरे कार्यक्रम की थीम रचनात्मक शिक्षक मंडल” एवम ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर के सहयोग से तैयार की गई थी। कार्यक्रम में स्कूल निदेशक प्रसून श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉ नलिनी श्रीवास्तव, शिक्षक पंकज पन्त, ललित ध्यानी, कुन्दन सिंह बिष्ट, अमिताभ धोष, शिक्षिका सरोज भट्ट यशोदा खेतवाल, रंजीता कबाड़ा, का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका शिवानी शर्मा एवं सत्यांशा सती ने किया ।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011