December 25, 2024
Screenshot_20240809_191452_WhatsApp
Spread the love

काशीपुर में बहुमंजिला पार्किगं बनाने के कवायद शुरू

जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में काशीपुर में बहुमंजिला पार्किगं बनाये जाने हेतु जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा बहुमंजिला पार्किगं अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर का ध्वस्तिकरण कर बनाया जाना प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर को अस्थाई रूप से अन्यत्र स्थापित करने हेतु सहकारिता विभाग भवन व उद्योग विभाग के टेªनिंग सेन्टर का निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर को आख्या देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि उचित स्थान मिलते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय को अस्थाई रूप से विस्थापित करते हुये ध्वस्त कर पार्किगं निर्माण किया जायेगा। जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्णय लिया कि पार्किगं के ऊपरी तल पर अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निर्माण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को पार्किगं का डिजाईन व आंगणन संशोधित कर स्वीकृत हेतु शासन को भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, उपाध्यक्ष जिला विकास प्रधिकरण अभिषेक रूहेला, सचिव पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, ओसी डॉ0 अमृता शर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार सहित ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियंता मौजूद थे।
——————————————–
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन नं-05944250890

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *