December 25, 2024
20240810_170552
Spread the love

ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गय

रामनगर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक, के तत्वाधान में दो दिवसीय अंडर-17 इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट (ग्रेट मिशन कप) का आयोजन किया गया। आज प्रथम दिन सर्वप्रथम उद्घाटन समारोह श्री संजीव माहेश्वरी, श्री पवन गुप्ता, श्री संजय रावत एवं श्री जितेंद्र बिष्ट के कर कमलों द्वारा किया गया। इस चैंपियनशिप में काशीपुर, रामनगर एवं आस-पास के क्षेत्रों के 7 स्कूल भाग ले रहे है। खबर लिखे जाने तक आज के प्रथम दिन के मुकाबलों के परिणाम निम्न रहे-
1- बालक (एकल) में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक, रामनगर ने शिवालिक होली माउंट, काशीपुर को 31-8 से हराया।
2- बालिका (एकल) में शिवालिक होली माउंट, काशीपुर ने ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल को 31-17 से हराया।
3- ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक ने लिटिल स्कॉलर, काशीपुर को मिश्रित टीम स्पर्धा में 3-2 से हराया।
4- सेंट जोसफ पीरुमदारा ने लिटिल स्कॉलर, काशीपुर को 3-0 से शिकस्त दी।

इस पूरे आयोजन में स्कूल निदेशक डॉ० प्रसून श्रीवास्तव, प्रणय श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉ० नलिनी श्रीवास्तव, राजीव तिवारी एवं विद्यालय के बैडमिंटन कोच शशांक खत्री का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *