December 25, 2024
20240811_121834
Spread the love

काशीपुर में एनएसयूआई की कुमाऊं मण्डल की हुई बैठक

काशीपुर। द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय संगठन (एनएसयूआई) की कुमाऊं मण्डल की बैठक में संगठन के कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया गया, साथ ही आगामी निकाय चुनाव के बारे में व्यापक रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट संदेश दिया गया कि एनएसयूआई के बैनर तले कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट हैं और जनहित के किसी भी मुद्दे पर सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी की मजबूत रीढ़ है। खुशी की बात ये है कि एनएसयूआई कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से ही युवा इस संगठन से जुड़ते हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए जी-जान लगा देते हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस संदीप सहगल ने कहा कि एनएसयूआई की कुमाऊं मण्डल की बैठक में शामिल होकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ता क्षेत्र व प्रदेश का भविष्य हैं। इनकी बेमिसाल एकजुटता निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत का मार्ग प्रशस्त करती है। पूर्व राज्यमंत्री इन्दु मान ने कहा कि एनएसयूआई ने सिर्फ छात्रों की समस्याओं के निस्तारण को प्रतिबद्ध है बल्कि युवाओं को राजनीतिक दृष्टि से भी मजबूत करने वाला संगठन है।‌ कुमाऊं मण्डल की बैठक काशीपुर में आयोजित करने के लिए उन्होंने एनएसयूआई की टीम को धन्यवाद दिया। बैठक में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, राष्ट्रीय सचिव, अजय रावत, सौरभ यादव, मान्या शर्मा, उधमसिंहनगर जिलाध्यक्ष अराज सिद्धू, नैनीताल जिलाध्यक्ष शार्दूल नेगी, बागेश्वर जिलाध्यक्ष कमलेश गड़िया, अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष संजू सिंह, मुशर्रफ हुसैन, दीपिका गुड़िया आत्रेय, अरुण चौहान, उमेश जोशी, अनित मार्कंडेय, राहुल रमनदीप कांबोज, विवेक कौशिक, अनीस अंसारी, मोनिश अंसारी, विनोद होंडा, अर्पित मेहरोत्रा, प्रदीप जोशी, एड. इंदर सिंह, सुशील गुड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना, महानगर अध्यक्ष हरिद्वार यादिक वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप तोमर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरुण टम्टा, छात्रसंघ अध्यक्ष बागेश्वर राहुल कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामनगर अमित पाल सिंह रावत, रामनगर अध्यक्ष ललित ताराकोटी समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *