December 25, 2024
20240812_194744
Spread the love

चन्द्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज में “हर घर तिरंगा” बैनर तले देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गयाकाशीपुर चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा” बैनर तले अभियान के अन्तर्गत देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने ध्वजारोहण कर सभी को तिरंगे की शपथ दिलाई। साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।

अन्त में प्राचार्या ने देश की आन, बान, शान के प्रतीक तिरंगे का महत्व बताया। उन्होंने बताया आज प्रत्येक देशवासी को अपने भारतीय होने का गौरव होना चाहिए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में देशभक्ति की भावना जाग्रत करना, नवीन युवा पीढ़ी को देश के प्रति अपने कर्तव्य का बोध कराना है। इसके साथ ही “नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ” नोडल अधिकारी डॉ0 दीपा चनियाल ने नशा मुक्त भारत बनाने की प्रतिज्ञा दिलायी एवं महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 मंगला, डॉ0 रंजना, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 ज्योति रावत, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ0 मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, कु0 किरन, श्री विजेन्द्र कुमार, कु0 भावना काण्डपाल एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *