December 25, 2024
IMG-20240815-WA0021
Spread the love

*स्वतंत्रता दिवस के पुनीत राष्ट्रीय पर्व पर रिमझिम वर्षा के बीच हर्षोल्लास से निकाली गई प्रभात फेरी

काशीपुर । गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पुनीत राष्ट्रीय पर्व पर ऐतिहासिक छोटे नीम के नीचे से प्रभाव फेरी का आयोजन नगर निगम काशीपुर द्वारा किया गया। प्रभात फेरी समिति के संयोजक विमल गुड़िया के नेतृत्व में ऐतिहासिक छोटे नीम के नीचे से प्रारंभ होकर में सब्जी मंडी, मेन बाजार, बदरी भवन रोड, सत्येंद्र चंद गुड़िया मार्ग, डॉक्टर लाइन, मोहल्ला लाहोरियाँ, गीता भवन गली से होती हुई पुनः छोटे नीम के नीचे “विजय विश्व तिरंगा प्यारा” एवं राष्ट्रगान” जन गण मन” के साथ संपन्न हुई। फेरी में उपस्थित लोगों द्वारा “उठ जाग मुसाफिर भोर भई” एवं बापू का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” गया जा रहा था इस अवसर पर रिमझिम बरसातरे के बीच लोगों की बड़ी संख्या रही । अंत में निवर्तमान महापौर श्रीमती उषा चौधरी, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय एवं समिति के संयोजक विमल गुड़िया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित होने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निवर्तमान महापौर श्रीमती उषा चौधरी, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, प्रभात फेरी समिति के संयोजक विमल गुड़िया, नगर आयुक्त विवेक राय, हरीश कुमार सिंह, माजिद अली, जितेंद्र सरस्वती, दीपक गुप्ता, अरुण चौहान, इकबाल अदीब, मनोज कौशिक, इकबाल अदीब, विकल्प गुड़िया,विनोद मेहरोत्रा, महेंद्र लोहिया, सुभाष पाल, मोहम्मद मियां भारती, अब्दुल सलीम एडवोकेट, राजेश कुमार एडवोकेट, अनिल शर्मा एडवोकेट, संदीप चतुर्वेदी, मयंक शर्मा, विजय शर्मा, पूर्व कोतवाल विजय चौधरी ,अरुण सिंह, जगदीश पनेरू, इस्तखार छोना, कुमकुम राजपूत, अपूर्व मेहरोत्रा,सर्वेश बंसल ,सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह, महेश मठपाल, शिवेंद्र सिंह खनायत, राजेश सुपरवाइजर, कृष्ण कुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, राशिद हुसैन, दीपक कुमार, अब्दुल सलीम, गीता चंद्रा, राहुल पर्ची अर्जुन, चेतन भुवन सत्यवाली आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *