वसुधैव कुटुंबकम् परिवार का सेवा के स्थायी प्रकल्प का शुभारम्
किला बस्ती में प्रारंभ किया ‘श्री धन्वंतरि आरोग्य सेवा केंद्र’
आजादी के अवसर पर वसुधैव कुटुंबकम परिवार की ओर से किला बस्ती में, सरस्वती विद्या मंदिर में एक स्थायी सेवा केंद्र ” श्री धन्वंतरि आरोग्य सेवा केंद्र” का शुभारम्भ किया गया।
संस्थापक सदस्य अजय अग्रवाल जी ने बताया कि केंद्र का उद्देश्य अपने समाज के कमजोर व वंचित लोगो को स्वास्थ्य की अच्छी सेवा प्रदान करना हैं। अभी इस केंद्र पर नाक कान गले के स्पेशलिस्ट डॉ रजत अग्रवाल माह के प्रथम मंगलवार और डॉ विजयलक्ष्मी होम्योपैथ माह के प्रत्येक मंगलवार को होम्योपैथि का परामर्श सहित एक सप्ताह की दवाई दी जाएगी। केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक चंद्र शेखर जी एवम जिला प्रचारक अजय जी ने भी अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर अजय अग्रवाल, डॉ रजत अग्रवाल, सचिव प्रियांशु बंसल कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सीए सचिन अग्रवाल, अनुज सिंघल, राम अग्रवाल, अभिषेक पाठक, अभिनव अग्रवाल, समर्पित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, धीरज बजाज, अभय अग्रवाल, विदुषी पाठक, रोमा अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, रिया अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, अवनिका अग्रवाल, अंशु गोयल, अंशु अग्रवाल, काव्या अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
वसुधैव कुटुम्बकम् कशीपुर परिवार ने समस्त विद्यालय प्रबंधन का आभार प्रकट किया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011