December 24, 2024
IMG-20240624-WA0027.jpg
Spread the love

मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में काशीपुर सीनियर रेड की टीम रही विजेता

काशीपुर। शहर के सीनियर क्रिकेटर्स द्वारा रविवार को किंग्सफोर्ड एकेडमी प्रतापपुर में डे-नाइट मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच सीनियर रेड व सीनियर ब्लू के बीच खेला गया, जिसमें सीनियर रेड की टीम विजेता रही। शिशिर शर्मा ने टॉस जीता । पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए। शिशिर शर्मा ने नाबाद 20 रन व एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने नाबाद 29 रन व संजय भट्ट ने 28 रन बनाए। सीनियर ब्लू की तरफ से शमशुद्दीन, संजय डंगवाल, एके शुक्ला, विवेक मिश्रा, एके चहल ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में सीनियर ब्लू की पूरी टीम 131 रन बना सकी। राजेन्द्र सक्सेना ने पहले ही ओवर में कप्तान एके चहल को दीपक बाली के हाथ कैच करा दिया, जिससे टीम दबाव में आ गई। कुलदीप रावत ने 20 रन, अमरपाल ने 16 रन, जोगेंद्र ने 11 रन, केशव अग्रवाल ने नाबाद 12 रन, अश्वनी शर्मा ने 15 रन बनाए। पूरी टीम 131 रन बना सकी‌‌। दीपक बाली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट, संजय भट्ट ने 3 विकेट, शिशिर शर्मा व राजेंद्र सक्सेना ने एक विकेट लिया। विजेता टीम को ट्राफी दीपक बाली ने, जबकि उपविजेता टीम को विजेन्द्र चौधरी व केशव अग्रवाल ने ट्राफी दी। मंच संचालन शरद पंत व राजेंद्र सक्सेना ने किया। सभी सीनियर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, राजीव चौधरी, योगेश जोशी, विमल गुड़िया, डा. अशरफ अली, महेंद्र खुराना, रवि शर्मा, रवि श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, अमित सक्सेना, विजय शंकर शर्मा, नूतन नागर, प्रमोद, कैलाश चौधरी, रियाज अख्तर आदि उपस्थित रहे। मैच आयोजन में नैनी पेपर मिल, सिद्धार्थ पेपर मिल, केशव अग्रवाल ने विशेष सहयोग दिया। अगले मैच का आयोजन दीपक बाली द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *