December 24, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। साइबर ठग ने एक व्यक्ति का साला बनकर उससे लाखों रुपये ठगने में कामयाबी हासिल कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मानपुर फिरोजपुर निवासी सतनाम सिंह पुत्र मनजीत सिंह ने बताया कि बीती 31 जुलाई को दोपहर बारह बजे उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं विदेश से तुम्हारा साला मलकीत सिंह बोल रहा हूं। मुझे पैसे की जरूरत है। मैं आपके खाते में 7,44,000/- के करीब पैसे डाल रहा हूं। जिस पर उन्होंने अपनी लड़की करमजीत कौर के खाते में उपरोक्त पैसे डालने के लिये कहा। जिस पर उसने कहा कि आपकी लड़की के खाते में 24 घण्टे में पैसे आयेंगे, मुझे पैसे की तुरंत आवश्यकता है आप अपने खाते में से दो लाख तीस हजार रुपये डाल दो। सतनाम सिंह ने बताया कि उन्होंने उसकी बात पर विश्वास करते हुए चैक के माध्यम से रकम पंजाब एण्ड सिंध बैंक शाखा रामनगर रोड, स्टेडियम के पास, काशीपुर से उसके खाते में डाल दी। इसके बाद उनके मोबाईल पर 2,30,000 रुपये खाते से कटने का मैसेज आ गया। जब बाद में उन्होंने अपने रिश्तेदार मलकीत सिंह को फोन करके पूछा तो उसने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई फोन पैसा लेने के लिये नहीं किया है। इस प्रकार उनके साथ 2,30,000 रुपये का फ्रॉड हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *