December 24, 2024
Screenshot_20240824_184243_WhatsApp.jpg
Spread the love

जसपुर श्री सांई ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने मार्च निकालकर कोलकाता में महिला चिकित्सक और रूद्रपुर में महिला नर्स के साथ हुई बर्बरता के बाद हत्या के संबंध में रोष व्यक्त किया और रैली निकाल कर विरोध प्रर्दशन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नारे लगाकर गांधी पार्क से सुभाष चौक तक मार्च निकाला। विघाथियों द्वारा जिस समाज में सभी सुरक्षित नहीं, वह समाज विकसित नहीं हो सकता, बलात्कार एक घोर अपराध हैं और इसे सहन करके चुप रहना उससे भी बड़ा अपराध है। किसी महिला की इज्जत सभी का मान हैं, जिसे सभी भारतीय नागरिकों को करना चाहिए आदि नारे लगाकर समाज की कुरीतियों को दूर करने का एक संदेश दिया। संस्थान के चैयरमैन राजकुमार सिंह ने इस दौरान बताया कि यह घटना बहुत निर्दनीय हैं और इस तरह के अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं हैं। डायरेक्टर डॉ० अवनीश चौहान ने बताया कि अगर इस तरह नर्सों और चिकित्सक के साथ बर्बरता होती रहेगी तो हमारा समाज कैसे सुरक्षित रहेगा। इस दौरान प्राचार्य अतुल शर्मा, मो० सलमान, कौशल कुमार, पंकज कुमार, प्रतिभा, उजमा, साक्षी, प्रियंका, तरूण, रविन्द्र पाल अमित भारती, निपेन्द्र कुमार, प्रशांत वशिष्ठ, अमित चौहान, ममता, अलविशा, आरजू आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *