November 1, 2024
Screenshot_20240624_203917_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। रास्ते पर किया गया कब्जा हटवाने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। ग्राम हेमपुर इस्माईल नईबस्ती के वाशिंदों ने उपजिलधिकारी को एक ज्ञापन देकर कहा कि उनके गांव में एक रास्ता पीछे से 18 फिट चौड़ा है, जो आगे निकलकर गांव की आबादी यानि हमारी कालोनी में जाता है। इस रास्ते को हम कई सालों से आने-जाने के लिए इस्तेमाल करते चले आ रहे हैं। आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने इस रास्ते पर कब्जा कर रखा है। उक्त व्यक्ति का एक प्लाट उक्त रास्ते के करीब ही है। उक्त व्यक्ति ने 27 फरवरी 2024 को रास्ते की करीब तीन फिट जगह अपने प्लाट में मिलाकर उस पर दीवार बना ली है। जब हम लोगों ने उक्त व्यक्ति से रास्ते की आराजी से कब्जा हटाने को कहा तो उक्त व्यक्ति गालीगलौच करते हुए धमकी देने लगा कि मैं इस रास्ते से अपना कब्जा नहीं हटाऊंगा। मेरी नेताओं व बडे अधिकारियों से बात है।
ग्रामीणों ने अवगत कराया कि उनके द्वारा एक प्रार्थना-पत्र 1 मार्च 2024 को भी दिया गया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मौका मुआयना कर उक्त रास्ते से कब्जा हटवाये जाने की मांग की है। इस दौरान बसपा महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल, सुखविंदर सिंह, अभिषेक चौहान, मोनू, विशाल, रवि कश्यप, शिवऔतार व ओमप्रकाश आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *