काशीपुर। देश व प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सतत् प्रयत्नशील रामनगर रोड स्थित राजपूताना कॉलेज में नेशनल स्पोर्टस डे के अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।इनमें खो-खो व कबड्डी आदि खेल शामिल रहे। कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर खेल में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। शिक्षकों ने इन विद्यार्थियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सविता मिश्रा ने कहा कि कालेज द्वारा समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। कालेज के विद्यार्थी अन्य स्थानों पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर कालेज का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को क्रीड़ा क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर कालेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011