काशीपुर। थाना आईटीआई की पुलिस टीम ने भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे “नशामुक्त जनपद ऊधमसिंह नगर” अभियान के तहत अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के नेतृत्व में थाना आईटीआई पुलिस टीम द्वारा खड़कपुर देवीपुरा स्थित कृष्णा मेडिकोज में मुखबिर की सूचना पर रोहित कुमार पुत्र नन्हे सिंह निवासी अलीगंज रोड गिन्नीखेड़ा थाना आईटीआई के कब्जे से एक पिट्ठू बैग रखे 13 पैकेट के अन्दर कुल 3120 नशीले कैप्सूल तथा एक भूरे रंग के बैग के अन्दर 11 पैकेटों में कुल 2200 नशीले कैप्सूल (कुल 5320 कैप्सूल) बरामद किये गये। उक्त कैप्सूलों का क्रय-विक्रय एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबन्धित है । उक्त बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार युवक के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह इन कैप्सलों को ठाकुरद्वारा से किसी एमके नामक व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीदकर काशीपुर क्षेत्र में महंगे दामों में बेचने लाया है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताए व्यक्तियों के नाम पते का सत्यापन व जानकारी कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी श्रीमती अनुषा बडोला, प्रभारी निरीक्षक
प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक,
अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट , कांस्टेबल नीरज शुक्ला व सुरेन्द्र काम्बोज थे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011