काशीपुर। मां बाल सुंदरी देवी की ध्वज यात्रा धूमधाम से निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गों से होकर यात्रा चैती स्थित बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंची। जहां ध्वज फहराया गया। गुरुवार सायं मौहल्ला कानूनगोयान स्थित पंडा आवास से यात्रा ने प्रस्थान किया। डोले में पंडा मनोज अग्निहोत्री माता के प्रतीक के तौर पर रखे गए नारियल के साथ विराजमान थे। इस दौरान यात्रा काली मंदिर रोड, किला तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, एमपी चौक होते हुए द्रोणा सागर मार्ग से चैती स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना के बाद ध्वज फहराया गया। वहीं यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन भी किए। उसके बाद पुन: यात्रा वापसी में पॉलिटेक्निक के समीप बूढे बाबा के थान पर टेक देते हुए वापस पंडा आवास पहुंची। ध्वज यात्रा में पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, विकास अग्निहोत्री, शक्ति अग्निहोत्री, संदीप अग्निहोत्री, शिवा अग्निहोत्री, विवेक अग्निहोत्री, पंडित दया शंकर जोशी, रवि जोशी आदि शामिल रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011