शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम काशीपुर में निराश्रित श्वान पशुओं की जनसंख्या नियंत्रण के संचालन के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल को शल्य चिकित्सा उपकरण तथा फैब्रिकेटेड डॉग वैन के खरीदने के लिए 37 लाख 866 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति दी है।
शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत निराश्रित डॉग की आमद ज्यादा होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके चलते लोगों को आवागमन में भी परेशानियां पैदा होने की समस्या अक्सर उनके संज्ञान में आती रही हैं। उन्होंने बताया कि काफी समय से निराश्रित डॉग के बर्थ कंट्रोल तथा फैब्रिकेटेड डॉग वैन की निगम क्षेत्र में आवश्यकता की मांग उठ रही थी।
मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि मांग की आवश्यकता को समझते हुए एनिमल बर्थ कंट्रोल को शल्य चिकित्सा उपकरण के लिए 25 लाख 9760 हजार रूपये जबकि फैब्रिकेटेड डॉग वैन के लिए 11 लाख 89 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति दी है।
मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि दोनों ही मांग के पूर्ण होने पर नगर निगम काशीपुर में निराश्रित डॉग की संख्या में नियंत्रण होगा। साथ ही ऐसे निराश्रित डॉग को वैन के जरिए आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इससे दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011