December 24, 2024
Screenshot_20240916_161246_Gallery.jpg
Spread the love

काशीपुर। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी शानो शौकत से नगर क्षेत्र में निकाला गया। जुलूस में तमाम मजहबी झांकियां शामिल रही। जगह जगह सबील तकसीम कर जुलूस का इस्तकबाल किया गया। गौरतलब है कि दशकों से यहां जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का अहतमाम किया जाता रहा है। नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जुलूस में शामिल होते हैं। जुलूस की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी पूरी तरह तैनात रहती है। आज शहर इमाम मुफ़्ती मुनाजिर हुसैन की कयादत में सुबह करीब नौ बजे मोहल्ला अल्ली खा से जुलूसे मोहम्मदी शुरू हुआ। उधर, विजयनगर नईबस्ती से भी जुलूसे मोहम्मदी का आगाज किया गया। दोनों जुलूस एमपी चौक पर मिलकर मेन बाजार, किला होते हुए अल्ली खा स्थित कर्बला मैदान पहुंचे। जुलूस में दीनी झांकियां और तिरंगे झंडे लगे वाहन शामिल रहे। जुलूस में नात ख्वानि पढ़ते हुए लोग आगे बढ़ रहे थे। और एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे थे। इस बीच मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की गई। शहर इमाम मुफ़्ती मुनाजिर हुसैन कादरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जुलूस-ए-मोहम्मदी शानो शौकत से निकाला गया । लोग बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल हुए। मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने कहा कि आज हमारे नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का दिन है और हम सब एक दूसरे को आज के दिन मुबारकबाद दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे नबी सारे जहां के लिए, हर एक मजहब के लिए रहमत बनकर आए हैं। एमपी चौक पर न्यू आजाद ठेला-खोखा यूनियन की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुलूस-ए-मौहम्मदी का इस्तकबाल किया गया।‌ इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने सभी को ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की। कहा कि ये त्यौहार एकता-अखंडता और भाईचारे की मिसाल कायम करता है।‌ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इस्तकबाल के इस कार्यक्रम में शामिल होकर यह संदेश देना चाहते हैं कि हम सब एक हैं। कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। कांग्रेसी नेता जयसिंह गौतम ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारा बनाए रखने का है।‌ कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती ने सभी को ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी और कहा कि समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोए रखकर चलना कांग्रेस की प्राथमिकता में शामिल है। इसके अतिरिक्त जगह-जगह विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने खानपान के स्टाल लगाकर जुलूस इस्तकबाल किया और शामिल लोगों को हलवा, कोल्ड ड्रिंक, फल आदि का वितरण किया। व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। जुलूस-ए-मोहम्मदी की सरपरस्ती शहर इमाम मुफ़्ती मुनाजिर हुसैन ने की। इस मुबारक मौके पर मुख्य रूप से जुलूस-ए-मोहम्मदी के सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डा० अब्दुल शकील, सैकेट्री माजिद अली खान, जुलूस ए वानी अब्दुल रशीद नश्तर, कारी अताउररहमान साहब, हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, शमशुद्दीन (पूर्व चेयरमेन), अब्दुल सलीम एडवोकेट, डा. नूर हसन, अब्दुल अजीज कुरेशी, शफीक अंसारी, अशरफ सिद्दीकी, वसीम अकरम, अब्दुल सामिर, शाहबाज मोनू, शहजाद राय, मोनिस आशी, नदीम मंसूरी, फैसल, हाजी अबरार, शाहनवाज आलम खान एडवोकेट, रिज़वान खान, अज्जू खान, आकिल खान, मेहबूब हसन, फुरकान अहमद के अतिरिक्त कांग्रेसी नेता शफीक अहमद अंसारी, संदीप सहगल एडवोकेट, राशिद फारुखी, जफर मुन्ना, अफसर अली, नितिन कौशिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *