December 24, 2024
Screenshot_20240918_164414_Gallery.jpg
Spread the love

काशीपुर। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा एवं उसके सहयोगी संगठनों के नेताओं द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से देशभर के कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर बयान देने वाले नेताओं के पुतले जलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में काशीपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टा और महाराष्ट्र के शिंदे शिवसेना के नेता संजय गायकवाड ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की, इससे कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी कर भाजपा अपने मानसिक दिवालियापन का प्रदर्शन कर रही है। जिस तरह से राहुल गांधी एक के बाद एक सीढ़ी चढ़कर सियासत में आगे बढ़ रहे हैं, इससे भाजपा नेताओं में खलबली मची है। इसीलिए भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर विवादास्पद बयान दिए जा रहे हैं। पूजा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का अपमान करने वाले हर शख्स को कांग्रेसी कार्यकर्ता सबक सिखाने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *