November 1, 2024
IMG-20240928-WA0010.jpg
Spread the love

काशीपुर देश भर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी में परिवहन विभाग उत्तराखण्ड के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत परिवहन उप निरीक्षक संजय कुमार द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों से अवगत कराया गया तथा साथ ही यह भी जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा का पालन करना क्यों अनिवार्य है और यदि हम नियमों का उल्लंघन करते हैं तो किस प्रकार हमारा जीवन प्रभावित होता है तथा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग क्यों आवश्यक है आदि के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर उप निरीक्षक संजय कुमार के साथ परिवहन सहायक निरीक्षक हरीश मेहता आरक्षी मनोज कुमार रविंद्र सिंह व प्रवर्तन चालक अनमोल मेहता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। सड़क सुरक्षा अभियान का उद्देश्य भारत की सड़कों को सुरक्षित बनाने तथा लोगों को जीवन के महत्व को समझाना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया, उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *