काशीपुर। विवाद के बीच एक युवक द्वारा दूसरे युवक पर फायर झोंकने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मानपुर गांव निवासी राजकुमार उर्फ राजा पुत्र कन्हैया लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 सितंबर की रात करीब नौ-साढ़े नौ बजे कुम्हार वाली गली, बिजली हाइडिल के पास, मानपुर में मौहल्ले के 30-40 लोग एक पुराने विवाद के मद्देनजर आपस में इकट्ठा होकर विवाद को सुलझा रहे थे। इसी बीच जंगारोड, मानपुर, निवासी लखविन्दर मेहरा उर्फ लवी पुत्र हरेन्दर मेहरा अचानक आकर उससे उलझने लगा। जब उसने उसे बहस न करने को कहा तो उसने अचानक उस पर जान से मारने की नीयत से अपनी कमर से तमंचा निकालकर फायर कर दिया, लेकिन गोली उसके बगल से निकल गयी जिससे वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109/351(2)/352 बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए आरोपी को 10 घण्टे के अन्दर मय अवैध तमंचे के गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक एसके शर्मा व उपनिरीक्षक नीमा बोहरा थे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011