December 23, 2024
20240929_125902.jpg
Spread the love

काशीपुर। समूचे उत्तराखंड में भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराने की रूपरेखा तैयार करने के लिए काशीपुर में आहूत आम आदमी पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं का रैला उमड़ा नजर आया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि उत्तराखंड में आने वाला वक्त यदि किसी राजनीतिक पार्टी का है तो वह आम आदमी पार्टी है।

बैठक में पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। बाजपुर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शादाब आलम के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुनता टम्टा बाजवा ने कहा कि आज की बैठक का मुख्य मुद्दा है कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव के साथ ही आने वाले जितने भी चुनाव हैं उनमें आम आदमी पार्टी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगी और सभी कार्यकर्ता उसमें भागीदारी कर आम आदमी पार्टी का परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों से प्रेरित होकर बहुत सारी महिलाएं, नौजवान एवं व्यापारी पार्टी से जुड़ रहे हैं। बाजवा ने कहा कि उत्तराखण्ड में बेरोजगारी और महंगाई मुख्य मुद्दा है। साथ ही अन्य कई ऐसे मुद्दे हैं जिससे आम आदमी बहुत परेशान है।

वहीं, बंगाली मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से पूरी आत्मविश्वास के साथ चुनाव लड़ी और आगे भी लड़ेगी। कार्ययोजना बनाई जा रही है। कार्यकर्ता अपना कार्य बखूबी कर रहे हैं। तेजी से संगठन का विस्तार हो रहा है, ताकि आने वाले निकाय चुनाव और अन्य चुनाव में मजबूत प्रदर्शन किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों को जनता के बीच ले जा रहे हैं। जनता इन्हें स्वीकार कर रही है। उत्तराखंड में हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

पूर्वांचल मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि देश और राज्य की परिस्थितियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है।आज काशीपुर में सब मिलकर निकाय चुनाव और अन्य चुनाव के संबंध में विचार विमर्श करके रणनीति बना रहे हैं कि पार्टी संगठनों को पूरी तरह मजबूत रखा जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बेहतर ढंग से चल रही है। अब हरियाणा की बारी है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार आम आदमी को मुहैया कराना पार्टी की प्राथमिकता में शामिल हैं और रहेगा। उत्तराखण्ड में भी आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक के आयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शादाब आलम ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि बैठक की सफलता इस बात की गवाही दे रही है कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। अब इसे कोई हिला नहीं सकता। काशीपुर के संदर्भ में शादाब आलम ने कहा कि विकास के मामले में काशीपुर की दुर्गत किसी से छिपी नहीं है।

हालात सबकुछ बयां कर रहे हैं। जनता विकास कार्यों के लिए तरस रही है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में आज तक गद्दी संभाले बैठे नेताओं की गद्दी खिसकने का समय आ गया है। शादाब आलम ने दावे के साथ कहा कि आगामी निकाय चुनाव में उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर चलेगी और चप्पे-चप्पे पर आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *