December 24, 2024
Screenshot_20240627_201804_WhatsApp.jpg
Spread the love

जसपुर श्री सांई नर्सिंग कॉलेज महुआडाबरा जसपुर के जी०एन०एम० के छात्र-छात्रओं ने न्यूट्रीशन वीक पर मरीजों का खाना बनाया तथा एम० पी० सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में जाकर वहाँ एडमिट मरीजों को न्यूट्रीशन डाईट के बारे में बताया एवं मरीजों को खाना खिलाया। इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार सिंह द्वारा बताया गया कि पूरे वीक में सभी छात्र-छात्राऐं कॉलेज में मरीजों का ग्रुप वाईस खाना बनाएंगे और हॉस्पिटल में मरीजों को नयूट्रीशन डाईट देंगे। इस अवसर पर डॉ० एम० पी० सिंह ने भी सभी बच्चों को नर्सिंग के बारे में बताया और कहा यह पढ़ाई के साथ समाज में सबसे बड़ी सामजिक सेवा है जो एक नर्स ही मरीजों के लिए कर सकती है। तथा इस उतकृष्ट कार्य के लिए उन्हे प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ० अवनीश कुमार, प्रतिभा, उजमा रहमत, शुभम, साक्षी, अनुराधा, रश्मि, इकरा, नावेद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *