खेल सप्ताह में अभी तक आयोजित खेलों का यह रहा परिणाम।
काशीपुर बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में 5 अक्टूबर से जारी खेल सप्ताह में विभिन्न खेल विद्यार्थी द्वारा उत्साह पूर्वक खेले जा रहे हैं। अभी तक आयोजित उक्त खेलों में विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया हैं। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि अभी तक आयोजित खेलों में वॉलीबॉल में बीसीए की टीम विनर रही। चेस (गर्ल्स) में बीकॉम ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर की दिव्या प्रथम, बीसीए तृतीय सेमेस्टर की अदिति द्वितीय एवं बीबीए एलएलबी बा 7th सेमेस्टर की शैली तृतीय रही । जबकि के पुरुष वर्ग में बीबीए एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के यथार्थ आत्रेय एवं बीसीए तृतीय सेमेस्टर के जसपाल संयुक्त रूप से प्रथम रहे जबकि बीबीए तृतीय सेमेस्टर के अनुराग द्वितीय एवं एल एल बी 5th सेमेस्टर के भानु तृतीय रहे। कैरम पुरुष वर्ग में बीबीए एलएलबी नवम सेमेस्टर के युवराज भटनागर प्रथम, बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के प्रशांत सिंह रावत द्वितीय एवं बीसीए प्रथम सेमेस्टर के अभिषेक वर्मा तृतीय रहे वहीं महिला वर्ग में बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की अलका भारती प्रथम, बीबीए प्रथम सेमेस्टर के श्रेया पांडे द्वितीय एवं एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की तनु तृतीय रही। उधर टेबल टेनिस में बीबी ए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के मनोज पंत प्रथम, बीबीए एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के निलेश भटनागर द्वितीय एवं बीसीए तृतीय सेमेस्टर के रौनक सिंह तृतीय रहे। रॉ बेंच प्रेस बॉयज में एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के अभिषेक गोला प्रथम, एमबीए प्रथम सेमेस्टर के अमन सक्सैना द्वितीत एवं बीसीए तृतीय सेमेस्टर के मोहम्मद कासिम तृतीय रहे। युक्त खेल सप्ताह में लगातार विद्यार्थी बहुत ही उत्साह के साथ अपने पसंदीदा खेलों में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं अभी क्रिकेट और आम रेसलिंग का खेल होना बाकी है जिसके परिणाम अंतिम दिन आएंगे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011