November 1, 2024
IMG-20241007-WA0081.jpg
Spread the love

काशीपुर चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में महाविद्यालय के ’’कैरियर काउंसलिंग सैल’’ द्वारा एक करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की गयी, इस सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षाओं जैसे आईएएस, आईपीएस आदि के लिये आवश्यक दिशा निर्देश और तैयारी के टिप्स प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ श्री सुमित कपूर ने सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, समय प्रबन्धन और सही अध्ययन सामग्री के चयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने छात्राओं को विभिन्न कोचिंग संस्थानों के साथ काशीपुर के स्वंय के ’’द सिविल क्लब आॅफलाइन कोचिंग संस्थान’’ व यूटयूब चैनल के बारे में बताया। सत्र के अन्त में प्राचार्या डाॅ0 कीर्ति पन्त ने उपस्थित सभी छात्राओं को आईएएस, आईपीएस की तैयारी के लिये उचित मार्गदर्शन मिलने से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिये प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर एसो0प्रो0 डाॅ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय,श्रीमती प्रीति कपूर, डाॅ0 वन्दना सिंह डाॅ0 मंजू सिंह, डाॅ0 रमा अरोरा, असि0 प्रो0 डाॅ0 गीता मेहरा, डाॅ0 रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डाॅ0 ज्योति रावत, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ0 ज्योति गोयल, डाॅ0 मंगला, डाॅ0 मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन श्री विजेन्द्र कुमार, कु0 किरन फत्र्याल, कु0 भावना काण्डपाल आदि उपस्थित रहे।
भवदीया
प्राचार्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *