November 1, 2024
IMG-20241007-WA0093.jpg
Spread the love

काशीपुर। कोतवाली पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद करने में सफलता हासिल की है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीती 04 अक्टूबर को मधुबन नगर निवासी इस्माइल ने तहरीर देकर बताया कि 24 सितंबर की रात उसने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या-यूके-18-6333 को अपने घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह देखा तो गाड़ी घर के बाहर नहीं थी। पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार चोर की तलाश शुरू की। एसपी अभय सिंह ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर अलीगंज रोड पर ओवरब्रिज के नीचे से वसीम पुत्र फुरकान निवासी घोड़ेवाला थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार के कब्जे से उक्त कार बरामद कर ली गई। पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि यह कार योगेश व उसके भाई आस मौहम्मद उर्फ आसू ने चुराई थी‌। आज इन दोनों ने मुझे अलीगंज व पैगा क्षेत्र में वाहन चोरी करने हेतु रैकी करने भेजा था तथा शाम को इसी फ्लाई ओवर के पास मिलने को कहा था। बताया कि उसके भाई आस मौहम्मद, योगेश व उसके अन्य दो साथियों ने मिलकर मुरादाबाद से 02 कार, सम्भल से 02 कार, बिजनौर से 01 कार चोरी की हैं जिसको हम लोग मिलकर पुरानी एक्सीडेंटल तथा जिन गाड़ियों को फिटनेस समाप्त हो जाता है जो स्क्रैप में कटने के लिए आती हैं के चेसिस व इंजन नम्बर निकालकर उनको टेम्पर्ड कर चोरी की गयी कारों पर लगाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा,
उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी व चित्रगुप्त, अपर उपनिरीक्षक अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, एसओजी काशीपुर कांस्टेबल कुलदीप, प्रेम कनवाल, अमरदीप, मुकेश कुमार
व जोगेन्द्र सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *