December 24, 2024
IMG-20241009-WA0022.jpg
Spread the love

काशीपुर द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित वार्षिक प्रदर्शनी परंपरा बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई। इस वार्षिक प्रदर्शनी में कक्षा 4 से 12वीं तक की कक्षाओं के प्रत्येक बच्चे ने प्रतिभाग किया, जिसमें बच्चों ने मॉडल नुक्कड़ नाटक , नृत्य आदि का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में परमाणु आपदा के प्रभाव से संबंधित मॉडल , भूकंप के कारण वह बचाव से संबंधित मॉडल, आरोग्य मैत्री सहायता क्यूब मॉडल, भोपाल गैस त्रासदी से संबंधित मॉडल उत्तराखंड में बाढ़ प्रबंधन की नीतियां संरक्षण व इसकी स्थिरता के लिए बनाई गई रणनीतियां वाले मॉडल प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा समुद्री जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रदूषित जल का प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग और सौर ऊर्जा से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए तो दूसरी ओर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
बच्चों ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मॉडलों के माध्यम से अभिभावकों को बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया । वहीं दूसरी और कक्षा नवी के बच्चों ने पानी की बूंद से सिंचाई मॉडल व व्यर्थ जल उपचार संयंत्र मॉडल को बना कर दिखाया कि किस प्रकार गंदे पानी को भी पीने योग्य बनाया जा सकता है इस प्रदर्शनी में आए सभी अतिथियों तथा अभिभावकों ने विद्यालय के सभी बच्चों के मॉडल प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इसे अविस्मरणीय दिन बताया।
इसके इलावा कक्षा १०वी और ११ के बच्चों ने साउंड एनर्जी को इलैक्ट्रिक एनर्जी परिवर्तित करने की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने विज्ञान की नई नई तकनीक और प्रयोगों से साउंड एनर्जी को भी सही तरीके से उपयोग करना सिखाया।
इस प्रदर्शनी में आए समस्त अभिभावकों ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल के बच्चे अपनी प्रस्तुतीकरण गुणवत्ता तथा प्रखर वक्तव्य के लिए शहर में जाने जाते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ तथा सभी बच्चों की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी ने अपने-अपने स्तर पर इस आयोजन को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की है इसलिए सभी बच्चे और शिक्षक बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा कि गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल सदैव से ही नगर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जाना जाता है विद्यालय के चेयरमैन श्री नीरज कपूर जी ने कहा कि गुरुकुल का हर बच्चा अपनी संस्कृति संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी संवेदनशील और जागरूक रहें यही इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है । इस समारोह में शहर के गणमान्य अतिथियों के अलावा विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती चंपा कपूर जी, चेयरमैन श्री नीरज कपूर जी , डायरेक्टर श्रीमती वसुधा कपूर जी , प्रधानाचार्य श्री प्रतीक गोयल जी सहित समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *