December 24, 2024
IMG-20241013-WA0013.jpg
Spread the love

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में हुंडई कार शोरूम में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करती पुलिस ने मध्यप्रदेश के तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बीती 06 अक्टूबर को थाना आईटीआई पुलिस को नंबर 112 के माध्यम से सूचना मिली कि बिंदल एन्टरप्राइजेज प्रा. लि. (बिन्दल हुण्डई) जैतपुर घोसी बाजपुर रोड काशीपुर में 05/06 अक्टूबर की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले से काफी मात्रा में कैश चोरी कर लिया गया है। पुलिस मौके पर गई तो पाया कि अज्ञात चोरों द्वारा शोरूम की बाउण्ड्री वॉल की कंटीली तारों तथा शोरूम की छत की मुम्टी में लगी लोहे की जाली और ग्रिल की सरिया काटकर जीने के रास्ते शोरूम में घुसकर गल्ले में रखे 05,93,500 रुपये चोरी किये हैं। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दिलबाग सिंह पुत्र स्व. देवेन्द्र सिंह निवासी अम्बिका आवास प्रकाश सिटी के पीछे खडकपुर देवीपुरा काशीपुर की तहरीर पर धारा 305, 331(4) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घटना के खुलासे हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए मुरादाबाद में अज्ञात चोरों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। इधर, पुलिस को मुखबिर ने बताया कि ये मध्य प्रदेश का गैंग है जो बड़े बड़े कार शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इन्होंने पहले भी देहरादून में कई कार शोरूम में चोरी की है। आज सीओ अनुषा बडोला ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि शनिवार को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि हुंडई कार शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर फिर से काशीपुर में किसी कार शोरूम में चोरी करने आये हैं। जिस पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर महिन्द्रा शोरुम के पीछे झाड़ियों के पास रैकी करने के लिए छिपे तीन व्यक्तियों मेवालाल मोहिते पुत्र घिसीलाल निवासी चम्पानगर, दुगवाड़ा नियर सरकारी स्कूल थाना धनगांव जिला खण्डवा (म.प्र.), रवि जाधव पुत्र अनोखे जाधव निवासी सुखपुरी सुन्दर नगर नियर हनुमान मंदिर थाना साहपुर जिला बुरहानपुर (म.प्र.) तथा गोविन्द चौहान पुत्र गजेन्द्र चौहान निवासी न्यू अम्बेडकर नगर नियर हनुमान मंदिर कोलार रोड थाना कोलार जिला भोपाल (म.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से थाना आईटीआई क्षेत्र में हुंडई कार शोरूम में हुई चोरी से सम्बन्धित 3,79,000 रुपये नकद तथा चोरी में प्रयुक्त आलानकब व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मेवालाल मोहिते का आपराधिक इतिहास है।
पुलिस टीम में आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी, उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट, अनिल उपाध्याय, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, अनुज त्यागी, गिरीश विद्यार्थी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *