काशीपुर। एक महिला ने अपने चाचा और उनके दो पुत्रों पर संपत्ति पर गलत निगाह रखते हुए दो लाख रुपये कीमत की दीवार तोड़ दिये जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।रामनगर रोड निवासी गुरदीप कौर पत्नी अमृतपाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि मेरी एक किता सम्पत्ति जिसका हाउस टैक्स नंबर 215 है तथा रामनगर रोड, काशीपुर में स्थित है। उक्त संपत्ति मेरे व मेरे भाई संदीप सिंह के नाम पर दर्ज है, परन्तु मेरे चाचा भूपेन्द्र सिंह चड्ढा मेरे माता पिता न होने कारण मेरी सम्पत्ति पर गलत निगाह रखते हैं तथा इसके द्वारा गलत तरीके से दाननामा भी बनाया गया है जिसके सम्बन्ध में अलग से कार्यवाही की जा रही हैं। बताया कि 27 सितंबर 2024 को सुबह करीब पांच बजे मेरे प्रथम तल की सम्पत्ति की दीवार भूपेन्द्र सिंह चड्ढा पुत्र नामालूम, परमीत सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह चड्ढा, गुरमीत सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह चड्ढा समस्त निवासीगण रामनगर रोड, काशीपुर ने मेरी उक्त दीवार को मजदूर लगाकर और स्वयं तोड़ दिया है। इन लोगों द्वारा मेरी सम्पत्ति को वेवजह क्षति पहुंचाई गई है। उक्त दीवार की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। गुरदीप कौर ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार पुलिस से लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011