November 1, 2024
IMG-20241015-WA0011.jpg
Spread the love

काशीपुर श्रीराम इन्स्टीटयूट के सेमीनार हाल में बी० बी० ए० व बी० कॉम० ऑनर्स के छात्र-छात्राओं के तकनीकी ज्ञान में विस्तार हेतु एडवांस एक्सेल पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके तहत उपस्थित छात्र-छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के महत्वपूर्ण फार्मूले एवं शॉर्टकट्स के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला का संपादन सपना अरोरा व सोनल अरोरा द्वारा किया गया। सर्व विदित है की माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल हर एक कार्यस्थल में प्रयोग किया जाने वाला मुख्य सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है तथा एक रोजपरक साधन है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो० डॉ० योगराज सिंह ने गेस्ट फैकल्टी सपना अरोरा व सोनल अरोरा का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। उन्होंने कहा की सूचना और तकनीक के इस दौर में इस तरह की शिक्षा छात्र-छात्राओं को भविष्य में उच्च कोटि का रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होते है। इसीलिए हम अपने संस्थान में समय – समय पर इस तरह के कार्यक्रम छात्रहित में आयोजित करते रहते हैं।
कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो० डॉ० योगराज सिंह, प्रबंधन विभाग के समस्त शिक्षकगण एवं बी० बी० ए० व बी० कॉम० ऑनर्स के सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *