December 24, 2024
Screenshot_20241019_184947_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। रामलीला ग्राउंड में आज भारत विकास परिषद की ओर से करवाचौथ मेले का आयोजन किया गया। उमंग-2024 करवा चौथ एवं दीपावली मेले में अलग-अलग तरह के उत्पादनों के विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगे थे। इन्हीं स्टॉल्स में से एक चौको बाउंस का स्टॉल लगाए था, जो मेले में अपनी अलग तरह की छाप छोड़ रहा था। चौको बाउंस की फाउंडर नेहा सूरतकर ने बताया कि मेले में आने वालों का हमारे स्टॉल को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने बताया कि स्टॉल पर नये फ्लेवर मिल रहे हैं, जैसे-मुंबई का बड़ा पाव, दावेली, विसल पाव, कीमा पांव। सूरतकर ने बताया कि ग्राहक हमसे कुछ अलग सा और चटपटा की डिमांड करते थे तो उनकी च्वाइस पर हमने ये विभिन्न प्रकार के पाव तैयार किये। इनके साथ अलग-अलग तरह की चटनी भी रखी गई है, जो ग्राहकों के मन को बेहद भा रही है। उन्होंने बताया कि ये टेस्ट काशीपुर वालों को पहली बार मिला है, जिसकी वे बार-बार डिमांड कर रहे हैं और हम उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं। कुल मिलाकर चौको बाउंस को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *